शिक्षकों की खबरसरकारी हलचल

एक शिक्षक ऐसा भी :- निर्वाचन की सूचना देने वाली महिला कर्मचारी से ही करने लगा अश्लील चैट….. शिकायत के बाद कलेक्टर ने किया निलंबित !

खबर को शेयर करें

प्रदेश में निर्वाचन का कार्य जोरो पर है और शासकीय कर्मचारी इसके लिए मुस्तैद है शासकीय कर्मचारियों के बदौलत की निर्वाचन का कार्य सदैव संपूर्ण होता आया है लेकिन कुछ कर्मचारी ऐसी हरकतें कर जाते हैं जो शर्मसार करने वाली होती है विशेष तौर पर शिक्षकों से ऐसी हरकतों की कल्पना कतई नहीं की जा सकती जैसा रायगढ़ जिले के एक सहायक शिक्षक ने किया । शासकीय प्राथमिक शाला लोधीया के सहायक शिक्षक ताराचंद पटेल की ड्यूटी खरसिया के दल क्रमांक 16 में निर्वाचन सामग्री वितरण और प्राप्ति में लगाई गई है । इसके लिए कार्यालय के माध्यम से जब महिला कर्मचारियों ने उनसे सूचना देने के लिए संपर्क किया तो ताराचंद पटेल महिला कर्मचारी से ही व्हाट्सएप में अश्लील चैट करने लगे और अभद्र व्यवहार भी किया इसके बाद इस मामले की शिकायत कलेक्टर से हुई और कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से शिक्षक को निलंबित कर दिया है । देखे आदेश

Related Articles

Back to top button