CHHATTISGARHरायपुर संभाग
CG Accident : स्कूटी सवार दो लोगों की मौत…ट्रक चालक ने पीछे से स्कूटी को मारी ठोकर
रायपुर। थाना आरंग के पारागांव में नदीपुल ट्रक चालक पीछे से स्कूटी सवार दो लोगों को ठोकर मारने से दोनों स्कूटी सवार की घटना पर ही मृत्यु हो गई। ट्रक को पकड़ कर थाना लाया गया। घटना करीबन 11.45 बजे।
ट्रक महासमुंद से रायपुर की ओर जा रही थी। मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है अभी।