CHHATTISGARHरायपुर संभाग

आयकर विभाग की रायपुर और राजनांदगांव में दबिश.. रियल इस्टेट कारोबारियों के ठिकानों पर मारा छापा

खबर को शेयर करें

रायपुर। आयकर विभाग ने आज रायपुर और राजनांदगांव में जमीन कारोबार और फाइनेंस से जुड़े कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश दी है।

आयकर विभाग ने रायपुर में रियल इस्टेट कारोबारी चंदू दाऊ के ठिकानों पर छापा मारा। पिछली सरकार में चंदू दाऊ की पॉवरफुल लोगों में अच्छी पैठ रही है। चर्चा है कि सत्ता के क़रीब रहे कुछ पूर्व नौकरशाह और कारोबारियों के निवेश संबंधी कड़ी जुड़ने की वजह से आयकर की टीम पहुँची।

इसके अलावा फाइनेंस ब्रोकर प्रकाश लूलिया के ठिकानों पर भी आईटी टीम के पहुंचने की सूचना है। साथ ही सुंदरा कंस्ट्रक्शन के कई ठिकानों पर आईटी को रेड कार्रवाई जारी है। वहीं राजनांदगांव से खबर है कि जमीन दलाल संजय शर्मा के कई ठिकानों पर आयकर विभाग के अफसर जांच-पड़ताल कर रहे हैं।

आईटी विभाग के 17 अधिकारियो की टीम छापेमार कार्रवाई में शामिल है, जिसमें केंद्रीय टीम और भोपाल जोनल यूनिट की टीम शामिल है। करीबन छह घंटे से रेड कार्रवाई अलग-अलग ठिकानों पर चल रही है।अधिकारी महत्वपूर्ण दस्तावेज समेत इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में पुराने हिसाब और लेन-देन की जानकारी को बरामद किए है।

Related Articles

Back to top button