CHHATTISGARH
लापतागंज BEO कार्यालय :– साढ़े 11 बजे तक कार्यालय नहीं पहुंचे थे ABEO समेत 7 कर्मचारी…. शिक्षकों को नसीहत देने वाले अधिकारी ही कार्यालय से लापता !
कलेक्टर के निर्देश के बाद स्कूल शिक्षा विभाग में कसावट लाने के लिए स्वयं जेडी विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बिल्हा का निरीक्षण करने पहुंचे थे लेकिन जब वह कार्यालय पहुंचे तो वह भी दंग रह गए क्योंकि कार्यालय में दो ABEO समेत कुल आधा दर्जन से अधिक कर्मचारी लापता थे और वह भी तब जब जेडी कार्यालय का निरीक्षण करने 11: 33 पर पहुंचे थे उसके बाद जेडी ने सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है