CHHATTISGARHरायपुर संभाग
बेमौसम बारिश से फसल बर्बाद : सीएम साय ने कहा- किसान भाई न हो मायूस, नुकसान का हो रहा आंकलन
रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले दो दिनों से बेमौसम बारिश हो रही है। तेज अंधड़ के साथ ओले गिर रहे हैं। इससे किसानों के फसलों को भारी नुकसान हुआ है। फसल नुकसान से किसानों की चिंता बढ़ा दी है।
इस बीच मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किसानों को चिंता नहीं करने की बात कही है। उन्होंने सोशल मीडिया में लिखा कि, बेमौसम बारिश और ओले गिरने से फसलों को हानि हुई है, पर इससे किसान भाइयों को मायूस होने की जरूरत नहीं है। नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। हमारी सरकार किसानों के हितों के लिए सदैव प्रतिबद्ध है।