CHHATTISGARHशिक्षकों की खबरसरकारी हलचल
मुख्यमंत्री साय की घोषणा…. अप्रैल में रहेगा एक और शासकीय अवकाश….जाने आखिर किस अवसर पर दिया जा रहा ये अवकाश
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि मोदी की गारंटी को पूरा करते हुए विकसित छत्तीसगढ़ का सपना साकार करेंगे। मुख्यमंत्री रायपुर के अटल बिहारी बाजपेयी ऑडिटोरियम मेडिकल कॉलेज में चेट्रीचंड्र महोत्सव समिति, रायपुर और संपूर्ण सिंधी समाज, छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय ने चेट्रीचंड्र महोत्सव पर शासकीय अवकाश की घोषणा की । इस वर्ष अप्रैल में चेट्रीचंड्र महोत्सव मनाया जाएगा और अब उस दिन शासकीय अवकाश रहेगा ।