CHHATTISGARHशिक्षकों की खबरसरकारी हलचल

स्वामी आत्मानंद स्कूलों में पर्याप्त फंड उसके बाद भी बांटे जा रहे हाथ से लिखे प्रश्न पत्र….NSUI ने किया जोरदार विरोध प्रदर्शन….कलेक्ट्रेट पहुंचकर किया हंगामा

खबर को शेयर करें

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल के पास पर्याप्त फण्ड है। इसके बाद भी 11वीं कक्षा के छात्रों को वार्षिक परीक्षा में प्रिटेंट प्रश्न-पत्र नहीं बांटे गए। उसके स्थान पर हाथ से लिखे हुए पेपर की फोटो कापी करा कर परीक्षा ली गई। इसकी जानकारी होने पर एनएसयूआई ने कलेक्टोरेट पहुंचकर हंगामा किया। इसके बाद कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

स्थानीय स्वामी आत्मानंद अंग्रेजीमाध्यम स्कूल, लाला लाजपतराय में मंगलवार को 11वीं कक्षा में हिन्दी विषय की परीक्षा थी। वार्षिक परीक्षा शुरू होने के साथ ही छात्रों को पेपर बांटे गए। जो हाथ से एक रजिस्टर के पन्ने में लिखा हुआ था। उसको प्रिंट कराने के स्थान पर सीधे फोटो कापी कराकर बच्चों को बांट दिए गए। छात्रों ने उसका विरोध किया, तो शिक्षकों ने कहा, उसी से परीक्षा देनी होगी। इसलिए छात्रों ने हाथ से लिखे फोटो कापी वाले पेपर से परीक्षा दी। परीक्षा के बाद उसकी जानकारी एनएसयूआई को हो गई। इसलिए इस मुद्दे को लेकर एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव अर्पित केशरवानी के नेतृत्व में छात्र कलेक्टोरेट पहुंच गए। वहां उन्होंने स्वामी आत्मानंद स्कूल में हाथ से लिखे पेपर देने का विरोध किया। इसके बाद परीक्षा की गोपनीयता का उलंघन कर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया गया। सेजेस स्कूल में पर्याप्त फण्ड होने के बाद भी प्रश्न-पत्र नहीं छपवाने का विरोध किया गया। वहीं उक्त संबंध में कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। ऐसा नहीं होने पर एनसयूआई द्वारा सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई ज्ञापन सौंपने वालों में प्रदेश सचिव देवाशीष सिंह, जिला उपाध्यक्ष गौरव सिंह परिहार, जिला सचिव रिहान रात्रे, सचिव रिहान अली, अमित पांडेय, तौफीक खान व अन्य छात्र उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button