CHHATTISGARHशासन के आदेशशिक्षकों की खबर
पदोन्नति संशोधन मामले में शिक्षकों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद… संचालक के इस पत्र के बाद शिक्षकों में आ सकती है खुशी की लहर
पदोन्नति संशोधन मामले में बुरी तरह से घिरे शिक्षकों के लिए एक अच्छी खबर है। शिक्षकों की लंबित अवधि के वेतन का मामला अब सुलझ सकता है क्योंकि एक तरफ कार्य मुक्त से लेकर न्यायालय निर्णय तक के बीच की अवधि को लेकर लोक शिक्षण संचालनालय के संचालक ने उक्त अवधि को मान्य करने यानि उसे सेवा अवधि मानने और उसके भुगतान के संबंध में आदेश जारी करने के संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव को पत्र प्रेषित किया है इसके बाद अभी हम मान जा रहा है कि किसी भी दिन इस संबंध में स्पष्ट आदेश जारी हो सकता है पत्र में न्यायालय के निर्णय और विभाग के अभिमत को लेकर स्पष्ट राय दी गई है जिससे शिक्षकों की जीत नजर आ रही है