शहरी एवं ग्रामीण स्त्रोत केंद्र बिल्हा द्वारा आयोजित विकासखंड स्तरीय समझ स्पीड रीडिंग प्रतियोगिता में छात्राओं ने मारी बाजी
राज्य परियोजना कार्यालय,समग्र शिक्षा रायपुर ,छत्तीसगढ़ के आदेशानुसार आज दिनांक 26/04/24 को बिल्हा शहरी एवं ग्रामीण का विकासखंड स्तरीय स्पीड रीडिंग प्रतियोगिता शासकीय उच्च माध्यमिक शाला सिंधी कालोनी जरहाभाठा में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता की पूजा , वंदना से शुरू हुआ जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती मोहन जीत कौर प्राचार्या उच्च माध्यमिक शाला सिंधी कालोनी रही। कार्यक्रम में यूआरसीसी वासुदेव पाण्डेय सर, , बीआरसीसी देवी चंद्राकर सर ने विद्यार्थियो का उत्साह वर्धन कर उन्हे संबोधित करते हुए स्पीड रीडिंग प्रतियोगिता हेतु उन्हें शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन केशव वर्मा सीएसी कन्या बिल्हा ने किया।
निर्णायक में इनकी रही भूमिका
प्रतियोगिता में बिल्हा शहरी माध्यमिक स्तर में श्रीमती सविता पांडेय, व्याख्याता उच्च माध्यमिक शाला सिंधी कालोनी संदीप दुबे सीएसी बिरकोना, सुनील पांडेय सीएसी तिफरा और बिल्हा ग्रामीण माध्यमिक स्तर में अंबिका साहू व्याख्याता उच्च माध्यमिक शाला सिंधी कालोनी , अजय साहू सीएसी करमा ने जबकि बिल्हा शहरी व ग्रामीण प्राथमिक स्तर में डीपी कश्यप सीएसी लखराम मधुसूदन दुबे सीएसी गोदैया, सीएसी चांटीडीह शेषमणी कुशवाहा ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
जिसमे बिल्हा शहरी माध्यमिक शाला स्तर से सौम्या कुंभकार, स्वामी आत्मानंद कन्या सरकंडा, और प्राथमिक स्तर से श्वेता जलतारे प्राथमिक शाला नारियल कोठी प्रथम स्थान पर रही, वही बिल्हा ग्रामीण से प्राथमिक स्तर पर आयुष कौशिक प्राथमिक शाला बिल्हा और माध्यमिक स्तर पर पलक लहरे पूर्व माध्यमिक शाला कडार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में सीएसी लोफंदी डीलेश्वर कंगड़, सीएसी मुरकुटा अनिल तिवारी सीएसी दगौरी राकेश शुक्ला, सीएसी गोढ़ी दीप्ति अल्फ्रेड,सीएसी कुदुदंड विकास साहू, पवन वैष्णव कलेश्वर साहू योगेश करंजगांवकर आदि उपस्थित थे