CHHATTISGARH

जब 5 करोड़ के वित्तीय गड़बड़ी वाली CMHO हो गई रिटायर तब आया विभाग को वसूली की याद…अब वित्त विभाग से पेंशन रोकने की लगाई फरियाद !

खबर को शेयर करें

सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार के मामलों में कार्रवाई कितनी तेज रफ्तार से होती है इसे जानना हो तो इस पत्र को देखें । डॉ मधुलिका सिंह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बिलासपुर रहते हुए जीवनदीप समिति जिला चिकित्सालय बिलासपुर में 5 करोड़ 56 लाख रुपए से अधिक की गड़बड़ी की थी जो जांच में पुष्ट हुई और इस राशि को वसूलने योग्य माना गया । इधर मधुलिका सिंह 30 नवंबर 2023 को रिटायर हो चुकी है ऐसे में अब विभाग ने वित्त नियंत्रक पेंशन शाखा को पत्र लिखकर उनकी पेंशन और अन्य भुगतान को निरस्त करने की मांग की है । देखे पत्र

Related Articles

Back to top button