CHHATTISGARHशिक्षकों की खबर

खबर का असर – धर्म को पाखंड बताने वाला शिक्षक हुआ निलंबित… जांच में शराब पीकर भाषण देने की बात आई सामने

खबर को शेयर करें

द न्यू एंगल न्यूज़ की खबर का एक बार फिर बाद असर हुआ है । कोंडागांव के शिक्षक का वीडियो टीएनए में प्रसारित होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए दोषी शिक्षक को निलंबित कर दिया है । प्राथमिक शाला पोलपापारा विकासखंड फरस गांव के शिक्षक प्रेम कुमार टंडन ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर शराब का सेवन करके भाषण दिया था और धर्म को पाखंड बताते हुए पूजा पाठ को गलत बताया था इसके बाद विश्व हिंदू परिषद ने इस पूरे मामले की शिकायत लिखित में फारसगांव थाने में भी की थी । द न्यू एंगल न्यूज़ के द्वारा खबर प्रमुखता से प्रसारित होने के बाद प्रशासन हरकत में आया और मामले की प्रारंभिक जांच कर दोषी शिक्षक को निलंबित कर दिया है। देखें आदेश

यह है शिक्षक का भाषण

Related Articles

Back to top button