धर्म को पाखंड बताने वाले यह कैसे शिक्षक ? 26 जनवरी को भाषण देते समय ईश्वर की प्रतिमाओं को बताया पत्थर और धर्म को पाखंड …. विहिप ने थाने में दर्ज कराई शिकायत….बिलासपुर के बाद अब कोंडागांव से निकलकर आया मामला सामने
बिलासपुर के शासकीय प्राथमिक स्कूल भरारी के प्रधान पाठक रतनलाल सरोवर की गिरफ्तारी को 24 घंटे भी नहीं हुए हैं कि ऐसा ही एक मामला कोंडागांव जिले से निकलकर सामने आ गया है जिसमें विश्व हिंदू परिषद ने सामने आकर शिक्षक के विरुद्ध फरसगांव थाने में शिकायत दर्ज कराई है । शिकायत में बताया गया है कि शिक्षक प्रेम कुमार टंडन ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने भाषण में धर्म को पाखंड बताया है यही नहीं एक कदम आगे बढ़कर उन्होंने ईश्वर की प्रतिमाओं को केवल पत्थर बताते हुए मैं स्कूलों में अपने बच्चों को धर्म से दूर रहने की सलाह देता हूं की बात बताई इसका वीडियो भी वायरल हो गया है जो सोशल मीडिया में जोर-शोर से घूम रहा है गौरतलब है कि ऐसे ही एक मामले में शासकीय प्राथमिक शाला भरारी विकासखंड बिल्हा जिला बिलासपुर के प्रधान पाठक रतनलाल सरोवर की गिरफ्तारी तक हो चुकी है और विभाग उन्हें सस्पेंड कर चुका है अब देखना होगा कि इस मामले के सामने आने के बाद जिला शिक्षा विभाग कोंडागांव की तरफ से क्या कार्रवाई होती है ।