बिग ब्रेकिंग :- महतारी वंदन योजना के नाम पर फॉर्म भरा कर हो रही धोखाधड़ी… महिला एवं बाल विकास विभाग की संचालक ने जारी किया पत्र और कहा – लागू हुई योजना तो नि:शुल्क मिलेगा लाभ
भाजपा के घोषणा पत्र के जिस महत्वपूर्ण वादे ने राज्य में भाजपा की सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई अब उसी वादे को लेकर धोखाधड़ी का मामला सामने आने लगा है जिसे देखते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग के संचालक को पत्र जारी कर यह बताना पड़ रहा है कि वर्तमान में यह योजना लागू नहीं हुई है और जब भी लागू होगी तो इसके फॉर्म को भरने के लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा और निशुल्क सभी हितग्राहियों को लाभ दिया जाएगा । दरअसल विभाग तक लगातार यह शिकायतें पहुंच रही है कि अलग-अलग जगह में महतारी वंदन योजना के नाम पर विवाहित महिलाओं को ₹12000 सालाना देने के नाम पर फॉर्म भरा कर धोखाधड़ी की जा रही है और योजना का लाभ दिलाने के नाम पर राशि वसूली जा रही है जिसे देखते हुए संचालक तूलिका प्रजापति ने कलेक्टर और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों के नाम पर पत्र जारी करते हुए यह बताया है की योजना अभी लागू नहीं हुई है और जो फॉर्म भराए जा रहे हैं वह अनाधिकृत है साथ ही उन्होंने ऐसे मामले सामने आने पर विधि सम्मत कार्रवाई करने की बात भी कही है । देखे पत्र