शिक्षकों की खबर

शराबी शिक्षक पर एक्शन….दो वेतनवृद्धि रोकी गई, नई हुआ सुधार तो जाएगी नौकरी

खबर को शेयर करें

जीपीएम जिले के मरवाही के ग्राम पंचायत अमेराटिकरा के शासकीय प्राथमिक शाला मौहरीटोला में एक शिक्षक के रोजाना शराब पीकर स्कूल आने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों और बच्चों के परिजनों ने इसकी शिकायत विकासखंड शिक्षा अधिकारी से की थी। साथ ही संकुल शैक्षिक समन्वयक ने भी पंचनामा तैयार कर वीडियो ऑडियो क्लिप सहित सहायक शिक्षक एल बी की शराब के नशे में शाला आने की शिकायत की गई थी। जिसके बाद उक्त शिक्षक पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए दो वेतन वृद्धि संचयी प्रभाव से रोक दिया गया है साथ ही भविष्य के लिए अंतिम रूप से चेतावनी भी दी है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मरवाही विकासखांड के मौहरीटोला अमेराटिकरा ग्राम पंचायत की प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक सरजू सिंह धुर्वे रोज शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचता है। स्कूल एकल शिक्षकीय है, जिसमें 35 बच्चे पढ़ते हैं। ग्रामीणों के साथ ही बच्चों के परिजनों ने शिक्षक को शराब पीकर स्कूल नहीं आने को लेकर समझाया भी लेकिन उसके बाद भी उस पर कोई असर नहीं पड़ा। बच्चों का आरोप है कि शिक्षक नशे में स्टंप से उनकी पिटाई करने के साथ गाली गलौच भी करता है। जिससे वे डर से स्कूल नहीं जाते हैं। बताया जा रहा है कि पूर्व में भी सहायक शिक्षक सरजू सिंह धुर्वे प्राथमिक शाला पिपरिया में पदस्थ थे। शिक्षक धुर्वे का प्राथमिक शाला स्कूल झिरना पोड़ी के रसोई कक्ष में शराब एवं मास का सेवन करने का वीडियो वायरल हुआ था जिस पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा जांच उपरांत 25 अप्रैल को जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा शिक्षक को निलंबित भी किया गया था, फिर उनको बहाल कर प्राथमिक विद्यालय मौहरीटोला ग्राम पंचायत अमेरा टिकरा में बच्चों के भविष्य संवारने के लिए भेजा गया था लेकिन इनके रवैये में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। शिक्षक धुर्वे पर छग सिविल सेवा (आचरण) 1965 के नियम 03 और 23 के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है।

Related Articles

Back to top button