आज हो सकता है छत्तीसगढ़ मंत्री मंडल में विभागों का बटवारा।स्कूल शिक्षा विभाग को लेकर शिक्षकों में भारी उत्सुकता। इन्हे मिल सकती है जिम्मेदारी…।स्कूल शिक्षा विभाग को लेकर शिक्षकों में भारी उत्सुकता। इन्हे मिल सकती है जिम्मेदारी…।
एक मंत्रालय तय जिसके केवल एक ही दावेदार ।
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मंत्रियों के शपथ ग्रहण को 6 दिन बीत चुके हैं, लेकिन विभागों का बंटवारा अभी तक नहीं हुआ है। हालांकि साय कैबिनेट में किसी क्या जिम्मेदारी मिलेगी, इसका अंतिम फैसला दिल्ली में होना है। सूत्रों के अनुसार गृहमंत्री अमित शाह इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। माना जा रहा है कि आज बुधवार दोपहर तक ऐलान हो सकता है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डिप्टी CM अरुण साव और विजय शर्मा शपथ ग्रहण के बाद ही दिल्ली चले गए थे। वहां अगले दिन 23 दिसंबर को PM नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। सभी नेताओं के बीच काफी देर तक इनके प्रदेश की राजनीति को लेकर चर्चा हुई। मंत्रियों के विभागों को लेकर भी बात हुई थी।
कौन हो सकते हैं स्कूल शिक्षा मंत्री…?
स्कूल शिक्षा मंत्री को लेकर शिक्षकों के बीच भारी उत्सुकता है शिक्षक नेता बेसब्री से विभाग बटवारे का इंतजार कर रहे हैं।
बात स्कूल शिक्षा विभाग की करें तो बृजमोहन अग्रवाल पहले भी स्कूल शिक्षा विभाग सम्हाल चुके हैं उनके कार्यकाल में MGML जैसी बड़ी योजना छत्तीसगढ़ में चली थी जिसकी बात अन्य प्रदेशों में भी खूब हुई थी लोग अन्य प्रदेशों से छत्तीसगढ़ के MGML संचालित स्कूलों को देखने के लिए आते थे।वहीं दूसरे दावेदार केदार कश्यप भी हैं ये भी रमन मंत्री मंडल में स्कूल शिक्षा विभाग सम्हाल चुके हैं।
हालांकि जो संकेत मिल रहे हैं उसके मुताबिक टंक राम वर्मा या फिर ओ पी चौधरी में से किसी एक को यह मंत्रालय मिल सकता है।
एक समाचार पत्र के मुताबिक सीएम साय वित्त और सामान्य प्रशासन विभाग अपने पास रख सकते हैं। पिछले 20 सालों से यह विभाग मुख्यमंत्री के पास ही रहा है। इसके साथ जनसंपर्क, खनिज और ऊर्जा विभाग भी अपने पास रख सकते हैं। हालांकि ऊर्जा और खनिज विभाग दोनों डिप्टी सीएम में बांटे जा सकते हैं।
एक मंत्रालय ऐसा भी
साय केबिनेट में एक मंत्रालय ऐसा भी है जिसके केवल एक ही दावेदार है महिला एवम् बाल विकास मंत्रालय यह मंत्रालय लक्ष्मी राजवाड़े को मिलेगा यह मंत्री मंडल के गठन के साथ ही तय हो गया था।