CHHATTISGARH

छत्तीसगढ़ में आज से पहले चरण का मतदान शुरू , बीजेपी प्रत्याशी भावना बोहरा ने किया मतदान…

खबर को शेयर करें

पंडरिया। छत्तीसगढ़ में आज से विधानसभा चुनाव की शुरुवात हो चुकी है। आज 7 नवंबर को विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है। पहले चरण के चुनाव में 20 विधानसभा क्षेत्र और 11 जिले शामिल हैं। पंडरिया विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी भावना बोहरा ने मतदान किया।

बता दें कि आज छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसमें 20 विधानसभा सीट पर मतदान होना है। बस्तर संभाग में सुरक्षा के मद्देनजर करीब 60 हजार तैनात हैं। वहीं मतदान करने आएं सभी मतदाताओँ में मतदान को लेकर काफी जोश देखने को मिल रहा है। बता दें कि इस बार 40 लाख 78 हजार से अधिक लोग मतदान करेंगे।

इसी कड़ी में भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व कोंडागांव प्रत्याशी लता उसेंडी ने भी मतदान किया। कोंडागांव से दो विधायक रही और वर्तमान भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेंडी ने अपने निवास के नजदीकी मतदान केंद्र सरगीपाल के मतदान केंद्र में पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया।

Related Articles

Back to top button