CHHATTISGARH

चुनाव के बीच छत्तीसगढ़ में IT की रेड , सोम ग्रुप ठिकानों पर पड़ताल जारी…

खबर को शेयर करें

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज पहले चरण के मतदान के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है, सुबह सुबह छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर और मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक साथ आयकर टीम ने दबिश दी है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग की टीम ने मध्यप्रदेश के भोपाल और छत्तीसगढ़ में बिलासपुर स्थित सोम ग्रुप (SOM Group) के ठिकानों पर दबिश दी है। ये कंपनी मुख्यतः भोपाल की है और यहां बिलासपुर में सोम ग्रुप (SOM Group) की सिरगिट्टी स्थित डिस्लेरी है, जहां ये रेड पड़ने की खबर है मिल रही है।

बताया जा रहा है कि सोम ग्रुप के सिरगिट्टी स्थित डिस्लेरी में इन्दौर और मुम्बई की संयुक्त आयकर टीम ने छापा मारा है। सोम ग्रुप मालिक के मालिक का नाम जगदीश अरोरा बताया जा रहा है। आयकर टीम ने सुबह आठ बजकर करीब सात मिनट में कार्यालय में धावा बोला है। टीम में करीब आधा दर्जन से अधिक लोग शामिल है।

फिलहाल कागजातों की पड़ताल कर रही है । यह ग्रुप राज्य गठन से कुछ समय पहले दिग्विजय सिंह के कार्यकाल के दौरान रायपुर में हुए शराब ठेका घोटाले में चर्चा में आया था। इस ग्रुप के साथ साथ बड़ी संख्या में ठेकेदारों ने ठेके हासिल करने फर्जी डीडी जमा किए थे। इस मामले को लेकर बड़ा बवाल मचा था।

Related Articles

Back to top button