CHHATTISGARH
निर्वाचन आयोग द्वारा हटाए गए कलेक्टर को मंत्रालय में मिली यह जिम्मेदारी…. हटने के कुछ घंटे बाद जारी हो गया आदेश
निर्वाचन आयोग द्वारा बिलासपुर और रायगढ़ के कलेक्टर को हटा दिया गया है।निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदेश के पश्चात रायगढ़ के कलेक्टर श्री तरण प्रकाश सिन्हा और बिलासपुर कलेक्टर संजीव झा को मंत्रालय में संयुक्त सचिव का प्रभार दिया गया है।
निर्वाचन आयोग का चला हंटर :- दो कलेक्टर और तीन एसपी हटे… दो एडिशनल एसपी भी आए जद में
शिक्षकों और कर्मचारियों की सबसे सटीक और प्रामाणिक खबरें सबसे पहले पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें 👇
https://chat.whatsapp.com/BOQr3NVtr9mAVsf5FLLfw6
इसी तरह श्री मनोज सोनी भा. दू.से. विशेष सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता संरक्षण विभाग एवम् अतिरिक्त प्रभार प्रबंध संचालक मार्कफेड प्रबंध संचालक नान को अस्थाई रूप से विशेष सचिव मंत्रालय पदस्थ किया गया है।