निर्वाचन आयोग का चला हंटर :- दो कलेक्टर और तीन एस पी निपटे … दो एडिशनल एसपी भी आए जद में
छत्तीसगढ़ में चुनाव का आगाज हो चुका है और इसी के साथ निर्वाचन आयोग भी सख्ती के मूड में आ गया है । पहली बड़ी कार्रवाई जो निर्वाचन आयोग की तरफ से की गई है उसमें बिलासपुर के कलेक्टर संजीव झा रायगढ़ के कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा, दुर्गा एसपी सलभ सिन्हा , कोरबा एसपी उदय किरण और राजनांदगांव के एसपी अभिषेक मीणा शामिल है । इसके अतिरिक्त बिलासपुर के एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी और दुर्गा के एडिशनल एसपी संजय ध्रुव भी हटा दिए गए है । हटाने के पीछे की वजह चुनाव कार्यो में दिलचस्पी न लेना और एक राजनीतिक पार्टी का प्रचार करना बताया जा रहा है । उनकी जगह पर अब नए अधिकारियों की पोस्टिंग होगी । माना जा रहा है कि कल देर रात तक या परसों नए अधिकारियों की नियुक्ति हो जाएगी । इसके अतिरिक्त खाद्य विभाग के विशेष सचिव और मार्कफेड तथा नान के एम डी मनोज सोनी को भी हटा दिया गया हैं ।