Big Breaking :- 11 बर्खास्त शिक्षक हुए बहाल, नियम विरुद्ध जेडी ने कर दी थी बर्खास्तगी,स्कूल शिक्षा विभाग से मिला न्याय, बर्खास्तगी की यह थी वजह
शिक्षक सीधी भर्ती 2019 के तहत भर्ती हुए 11 शिक्षकों को नियमों का गलत उल्लेख करते हुए जेडी ने उन्हें उनके पद से बर्खास्त कर दिया था अब ऐसे मामलों में इन 11 शिक्षकों को स्कूल शिक्षा विभाग से न्याय मिला है और इसके बाद सभी 11 शिक्षकों को बहाल कर दिया गया है । पूरा मामला टेट की परीक्षा से जुड़ा हुआ है । इसमें से कई अभ्यर्थी तो पुरानी नौकरी छोड़कर तकनीकी त्यागपत्र लेकर नई नौकरी में आए थे और इन्हें कुछ नौकरी करने के बाद कुछ लोगों की शिकायत पर गलत तरीके से जांच करके जेडी ने बर्खास्त कर दिया था दरअसल इन शिक्षकों ने डबल स्नातक की डिग्री हासिल करके रखी थी और उसी दूसरे स्नातक के साथ इनका टेट था लेकिन जड ने उन्हें यह कहते हुए बर्खास्त कर दिया था की जो डेट की डिग्री अपने हासिल की है वह अपने दूसरे स्नातक के पहले हासिल की थी ऐसे में उसकी मान्यता को नहीं मानी जा सकती । जबकि इन शिक्षकों ने पहले स्नातक की डिग्री के आधार पर टेट परीक्षा पास की थी और सरकार ने टेट की वैद्यता को भी लाइफटाइम कर दिया था इसके बाद भी जेडी ने नियमों की गलत व्याख्या कर इन्हें एक तरफ बर्खास्त कर दिया था । स्कूल शिक्षा विभाग ने माना है कि इन सभी शिक्षकों के पास भारती के समय स्नातक की डिग्री थी साथ ही वह टेट परीक्षा पास कर चुके थे और उन्होंने व्यापम की परीक्षा भी पास की है ऐसी स्थिति में उन्हें बर्खास्त किए जाने का निर्णय त्रुटिपूर्ण है और इसे देखते हुए सभी शिक्षकों को बहाल कर दिया गया है । देखे आदेश