CHHATTISGARHशासन के आदेशशिक्षकों की खबर
एक और निलंबित BEO महज 15 दिन में हुए बहाल…. फिर से उसी विकासखंड में किया गया नियुक्त
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 22 सितंबर को आरंग BEO एन पी कुर्रे को निलंबित किया गया था जिन्हें आज बहाल करते हुए पुन: आरंग विकासखंड में BEO के पद पर नियुक्त कर दिया गया है । स्कूल शिक्षा विभाग में अब यह नई परंपरा दिखाई दे रही है जिसमें अधिकारियों को निलंबित कर 15 दिनों के भीतर पुन : बहाल कर दिया जा रहा है , इससे पहले सूरजपुर DEO को भी इसी प्रकार बहाल किया गया है । इस प्रकरण में भी विभागीय जांच जारी रखने की बात कही गई है और निलंबन अवधि का निराकरण अंतिम निर्णय के पश्चात पृथक से किए जाने की बात लिखी गई है ।