CHHATTISGARHशिक्षकों की खबरसरगुजा संभाग

एक हफ्ते में ही हो गई निलंबित जिला शिक्षा अधिकारी की वापसी…. चलेगी विभागीय जांच लेकिन बने रहेंगे DEO….जाने कौन हैं वो ?

खबर को शेयर करें

आज से एक सप्ताह पहले यानी 22 सितंबर को सूरजपुर के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी राम ललित पटेल को निलंबित किया गया था और ठीक 1 सप्ताह बाद उन्हें बहाल करते हुए पुन: जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर बना दिया गया है । आदेश में लिखा है कि विभागीय जांच चलता रहेगा और वह जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर बने रहेंगे देखें आदेश

Related Articles

Back to top button