CHHATTISGARH
लंबित पेंशन प्रकरण में लापरवाही बरतने और BEO के आदेश की अनदेखी करने वाले लिपिक पर गिरी निलंबन की गाज
आखिरकार लापरवाह बाबू पर निलंबन की गाज गिर ही गई और beo ऑफिस कसडोल में कार्यरत लिपिक जितेंद्र कुमार खूंटे निलंबित हो गए । खूंटे की लगातार शिकायतें उच्च कार्यालय को मिल रही थी खास तौर पर लंबित पेंशन प्रकरणों को लेकर उनकी काफी शिकायतें थीं जिसके बाद विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने उनका प्रभार भी बदला था बावजूद इसके जितेंद्र कुमार का हौसला इतना अधिक बुलंद था की कार्य में लापरवाही के साथ-साथ वह उच्च अधिकारियों के निर्देशों का भी स्पष्ट उल्लंघन कर रहे थे और उन्होंने इस निर्देश की भी अनदेखी करते हुए किसी को प्रभार नहीं सौंपा जिसकी शिकायत जब उच्च कार्यालय यानी जिला शिक्षा अधिकारी तक पहुंची तो उन्होंने जितेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया है और निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय BEO ऑफिस सिमगा रखा गया है ।