CHHATTISGARH

26 नए स्वामी आत्मानंद स्कूलों में बच्चों को मिलेगा प्रवेश, पोर्टल फिर होगा ओपन, 4 अक्टूबर से कर सकेंगे पालक आवेदन

खबर को शेयर करें

प्रदेश के बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा देने के नाम पर स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूलों की स्थापना की गई है जिसमें नवीन 26 स्कूलों का नाम जुड़ा है लेकिन आदेश जारी होने में देरी के चलते इन स्कूलों में छात्र-छात्राओं को एडमिशन नहीं मिल पाया था अब शासन ने निर्णय लेते हुए इन स्कूलों में बच्चों को प्रवेश देने के लिए फिर से पोर्टल ओपन करने का निर्णय लिया है और इसके लिए समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है । शासन के निर्णय के बाद अब इन नए स्कूलों में छात्र-छात्राएं प्रवेश लेंगे । प्रवेश के लिए आवेदन करने की तिथि 4 अक्टूबर से 14 अक्टूबर रखी गई है और 15 अक्टूबर को लॉटरी से सीटों का आवंटन होगा। हालांकि यह अपने आप में सोचने का विषय है की यहां इस साल कितने छात्र छात्राएं प्रवेश लेंगे क्योंकि सितंबर माह का अंतिम सप्ताह चल रहा है और सभी बच्चे पहले ही अन्य स्कूलों में प्रवेश ले चुके हैं तो यह देखने वाला विषय होगा की अपने पुराने स्कूलों को छोड़कर क्या छात्र नए स्कूलों में प्रवेश लेंगे ? देखे आदेश

आदेश डाउनलोड कर देखे 26 स्कूलों की सूची

Related Articles

Back to top button