CHHATTISGARHकर्मचारी जगतशिक्षकों की खबर

सरकार का ध्यान आकृष्ट करने सहायक शिक्षक फिर से तैयार। राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे के कार्यक्रम को लेकर की इस तरह की तैयारी…..

खबर को शेयर करें

रायपुर, 28 सितम्बर 2023/ राज्यसभा में नेताप्रतिपक्ष एवम् राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी श्री मल्लिकार्जुन खड़गे के मुख्य आतिथ्य और मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज दोपहर 12 बजे बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के भाटापारा के निकटवर्ती ग्राम -सुमाभाठा में कृषक सह श्रमिक सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुश्री कुमारी शैलजा, उपमुख्यमंत्री श्री टी एस सिंहदेव सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

कृषक सह श्रमिक सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री बघेल राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत प्रदेश के 24.52 लाख किसानों को 1895 करोड़ रूपए की तीसरी किश्त की राशि बटन दबाकर जारी करेंगे। मुख्यमंत्री बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के अंतर्गत 266 करोड़ रूपए के 264 विकास कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण भी करेंगे। 

कार्यक्रम का सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव प्रसारण भी किया जाएगा ऐसे में सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी मांगों को लेकर राष्ट्रीय नेतृत्व एवम् सरकार का ध्यान आकृष्ट करने के लिए प्रदेश के सहायक शिक्षकों ने कमर कस ली है।

सोशल मीडिया में चल रहे मैसेज के अनुसार कार्यक्रम का लाइव प्रसारण होते ही सहायक शिक्षक अपनी मांगों को लेकर कमेंट बॉक्स में कमेंट करते जाएंगे इस तरह शीर्ष नेतृत्व तक अपनी बात पहचाने का प्रयास किया जाएगा। हालांकि इससे पहले बिलासपुर में राहुल गांधी के कार्यक्रम के दौरान भी इसी तरह का प्रयास किया गया था किंतु सरकार भी चौकन्नी थी जैसे-जैसे कमेंट आते गए हैंडलर कमेंट को डिलीट करते गए और सहायक शिक्षक जो अपनी बात शीर्ष नेतृत्व और सरकार तक पहुंचाना चाहते थे वह शायद उन तक नहीं पहुंच पाई।


ऐसे में आज के कार्यक्रम को लेकर सरकार की ओर से क्या तैयारी रहेगी और सहायक शिक्षक अपनी मांग को शीर्ष नेतृत्व एवं सरकार तक पहुंचाने के लिए कौन सा नया फार्मूला अपनाएंगे यह देखना रोचक होगा।

Related Articles

Back to top button