CHHATTISGARHशिक्षकों की खबर

आधी अधूरी तैयारी के साथ शुरू होगा ” स्वामी आत्मानंद कोचिंग ” …..DPI को नहीं मिला ख्याति प्राप्त कोचिंग सेंटर तो ऑफलाइन के माध्यम से अब स्कूल के शिक्षक ही देंगे कोचिंग

खबर को शेयर करें

प्रदेश में 25 सितंबर से स्वामी आत्मानंद कोचिंग की शुरुआत होनी है लेकिन अभी तक इसकी तैयारी पूर्ण नहीं हो पाई है यही वजह है कि पहले तो यह योजना ऑनलाइन मोड में संचालित होनी थी लेकिन जमीनी स्तर पर शासकीय स्कूलों में कार्यरत व्याख्याता ही ऑफलाइन कोचिंग देंगे । दरअसल डीपीआई का कहना है कि लक्ष्य तो ख्याति प्राप्त प्रशिक्षण संस्थान से NEET , IIT , JEE MAIN & ADVANCE की कोचिंग ऑनलाइन बच्चों को दिलाने की थी लेकिन अभी तक संस्था का चयन नहीं किया जा सका है इसलिए फिलहाल भौतिकी रसायन जीव विज्ञान और गणित विषय के शासकीय व्याख्याता के जरिए ऑफलाइन माध्यम से यह प्रशिक्षण आरंभ किया जाएगा । प्रत्येक केंद्र में अधिकतम 100 बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाएगा और यह कोचिंग प्रतिदिन दोपहर 4:30 से 6:30 तक संचालित होगी । जिसके लिए रोस्टर तैयार करने की जिम्मेदारी जिला शिक्षा अधिकारियों को दी गई है । इसमें नोडल अधिकारी भी नियुक्त होंगे जिन्हें मानदेय छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा दिया जाएगा पर यह राशि क्या होगी इसकी कोई जानकारी आदेश में नहीं दी गई है । पढ़े आदेश

Related Articles

Back to top button