CHHATTISGARHशिक्षकों की खबर

मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन का बड़ा दावा , कहा – सुकमा,दंतेवाड़ा,बीजापुर बस्तर की पदोन्नति संसोधन आदेश रहेगा यथावत, मुख्यमंत्री ने किया आश्वस्त

खबर को शेयर करें

मंत्री कवासी लखमा का प्रयास लाया रंग मुख्यमंत्री के समक्ष शिक्षकों की बात

बस्तर संभाग अंतर्गत पदोन्नति संसोधन पीड़ित शिक्षकों की समस्याओं को लेकर सुकमा जिलाध्यक्ष एवम उनकी टीम ने किया था मंत्री कवासी लखमा से भेंट

सुकमा/बीजापुर :- छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन सुकमा के जिलाध्यक्ष आशीष राम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया है कि माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन का बीजापुर प्रवास आज था जिसमे बस्तर संभाग में आज से 18 माह पूर्व हुए पदोन्नति के मामले में कई जा रही कार्यवाही से परेशान शिक्षकों के मामलों को माननीय मंत्री कवासी लखमा जी के माध्यम से उठाया गया था। ज्ञात हो कि इस सम्बंध में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों की भेट एक दिन पूर्व सुकमा में मंत्री कवासी लखमा जी से हुई थी संगठन ने वर्तमान पदोन्नति संशोधन निरस्त किये जाने से हो रही समस्याओं को प्रमुखता से उठाया था व इस विषय पर पदाधिकारियों की मुख्यमंत्री से भेंट करवाकर चर्चा करवाने की पहल की थी जिस पर मंत्री जी ने अपनी सहमति प्रदान की थी व उन्होंने अपना वादा निभाते हुए आज मुख्यमंत्री के बीजापुर प्रवास के दौरान इस बात को प्रमुखता से रखा शिक्षकों के लिए मुख्यमंत्री से चर्चा की मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव से चर्चा कर तत्काल बस्तर संभाग के पदोन्नति संसोधन आदेश जो निरस्त किया गया है उसपर रोक लगाने आदेश वापस लेने की बात कही जिससे बस्तर अंतर्गत आने वाले संवेदनशील जिले सुकमा,दंतेवाड़ा बीजापुर में शिक्षकों की कमी न हो व उत्साह से कार्य करते रहे ज्ञात हो कि इन जिलों में शिक्षक कार्य नही करना चाहते व ट्रांसफर के माध्यम से अन्य जिलों में शिक्षक चले जाते है ऐसे में पदोन्नति के नाम पर भी अन्य जिलों में शिक्षकों को भेजा जाना समझ से परे है जबकि जिलों में पद रिक्त है।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के सुकमा जिलाध्यक्ष आशीष राम की इस विषय पर मंत्री कवासी लखमा से चर्चा हुई मंत्री जी ने पदाधिकारियों को बताया कि बस्तर संभाग के पदोन्नत संसोधन शिक्षकों को अब दी गई संसोधन पदस्थापना स्थल पर ही सेवा करने दी जाएगी। आज माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी से प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा जी ने चर्चा कर बस्तर संभाग व सुकमा, दंतेवाड़ा,बीजापुर जिले के सभी शिक्षकों को जिनकी पदोन्नति हुई और पदस्थापना जहां की गई है उनको वापस नहीं भेजा जाएगा संशोधित स्थल पर ही कार्य करने दिया जाएगा क्योकि बस्तर में पदोन्नति का मामला अन्य से अलग है 18 माह पूर्व इस संभाग में पदोन्नति की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी थी। आज बीजापुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री महोदय ने सहर्ष स्वीकार कर शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव को आदेशित कर शिक्षकों की वापसी की प्रक्रिया को रोकने का बात कही है।
ज्ञात हो कि आज सुकमा,दंतेवाड़ा,बीजापुर के शिक्षकों का प्रतिनिधि मंडल भी अपनी बातों मांगो को रखने बीजापुर गया हुवा था जिन्होंने अपनी बातों को रखा कुछ दिवस पूर्व कांकेर जिलाध्यक्ष स्वदेश शुक्ला द्वारा भी कांकेर प्रवास के दौरान मंत्री जी से इस सम्बंध में चर्चा किया जाकर ज्ञापन सौंपा गया था व प्रभावित शिक्षकों ने बस्तर विकास प्राधिकरण की नारायणपुर में बैठक में भी यह मामला उठाया था

संगठन पदाधिकारी उमेद गोटी,आशीष राम, कोमल देव मरकाम, किरन मरकाम, सोन सिंह कश्यप निखिल सुना ने बस्तर संभाग के प्रभावित शिक्षकों के तरफ से मंत्री कवासी लखमा का धन्यवाद ज्ञापन किया व कहा कि शिक्षकों की समस्याओं पर निरंतर उनसे चर्चा परिणाम में बदलता रहा है मुख्यमंत्री जी के समक्ष हमारी समस्याओं को रखा जिससे हमारी समस्याओं का निदान होने की उम्मीद जगी है ।

Related Articles

Back to top button