स्कूल शिक्षा विभाग ने पदोन्नति में हुए संशोधन आदेशों को निरस्त करने से पहले हाईकोर्ट में दायर किया कैविएट… कभी भी जारी हो सकता है निरस्तीकरण आदेश… शिक्षक नेताओं की धड़कनें भी हुई तेज
प्रदेश में शिक्षकों के प्रमोशन में हुए संशोधन को लेकर अब स्कूल शिक्षा विभाग एक्शन मोड में आ चुका है यही वजह है कि कल हाईकोर्ट में विभाग की तरफ से केविएट भी दायर कर दिया गया है और इसके पीछे का उद्देश्य यह है कि जब संशोधन आदेश निरस्त होंगे तो स्वाभाविक तौर पर प्रभावित शिक्षक हाई कोर्ट का रुख करेंगे ऐसे में शिक्षकों को न्यायालय की तरफ से स्टे न मिले इसे सुनिश्चित करने के लिए विभाग ने पहले ही केविएट दायर कर दिया है ताकि यदि शिक्षक न्यायालय पहुंचे भी तो शासन को अपना पक्ष रखने का मौका पहले मिले और ऐसे में शासन पुरजोर कोशिश करेगा कि किसी भी शिक्षक को स्टे न मिले । इधर जैसे ही यह खबर निकलकर सामने आई उन शिक्षक नेताओं की धड़कनें भी तेज हो गई जिनकी संलिप्तता संशोधन के खेल में है और वह अपने-अपने ग्रुप में यह मैसेज देते हुए नजर आए की सरकार ने संशोधन निरस्तीकरण का मूड बना लिया है और आप लोग न्यायालय जाने की तैयारी रखिए । प्रदेश में संशोधन के खेल में सबसे अधिक सक्रिय रहने वाले एक शिक्षक नेता का तो स्क्रीनशॉट भी दिन भर सोशल मीडिया ग्रुप में तैरता रहा जिसमें उन्होंने प्रभावित लोगों को यह जानकारी दी है की संशोधन आदेश निरस्त होना तय है।
आदेश निरस्त होने के बाद दर्ज होगा FIR…. जांच का दायरा कितना बड़ा होगा उसे लेकर उठ रहे सवाल
बीते कुछ दिनों से यह माना जा रहा था कि मामला दब चुका है लेकिन जिस प्रकार से कल मुख्यमंत्री ने मीडिया को भी सिग्नल दिया और विभाग की तरफ से कार्रवाई तेज हुई उससे मंत्री रविंद्र चौबे की बात पर मुहर लगने जा रही है जिसमें उन्होंने मंत्री बनते ही यह बात कह दी थी की पदोन्नति में हुए संशोधन निरस्त होंगे साथ ही उन्होंने दोषियों पर FIR की बात भी कही थी तो यह माना जा रहा है कि आदेश निरस्त होते ही FIR भी दर्ज कराया जाएगा और इसका दायरा कितना बड़ा होगा इसका अंदाजा अभी किसी को नहीं है लेकिन माना जा रहा है कि यह दायरा काफी बड़ा होगा और इसमें कुछ शिक्षक नेताओं को भी शिकंजे में लेने की तैयारी है क्योंकि बार-बार सरकार के लिए परेशानी का सबब बनने वाले कुछ नेताओं की संलिप्तता इस मामले में हद से अधिक है और जैसे ही संशोधन निरस्त होगा वैसे ही आम शिक्षक भी उन्हें अपने पैसे की वापसी के लिए घेर सकते हैं और यही वह समय होगा जब एक भी शिकायत सामने आने पर पुलिस कार्रवाई कर सकती है । आज से डेढ़ साल पहले ऐसे ही मामले में बिलासपुर के दो शिक्षकों को जेल की हवा तक खानी पड़ गई थी और वह मामला भी कुछ इसी अंदाज में सामने आया था जिसमें शिक्षकों को पोस्टिंग दिलाने के नाम पर एक ऑडियो वायरल हुआ था और उसके बाद पुलिस ने तार जोड़ते हुए न केवल दो शिक्षकों को गिरफ्त में लिया था बल्कि जांच के दायरे में कई अन्य अधिकारी कर्मचारियों को भी ले लिया गया था और उन्होंने अपनी जान कैसे छुड़ाई थी वह केवल वही जानते हैं । इस बार भी यह माना जा रहा है कि पुलिस की जांच शुरू होते ही उन तमाम लोगों के लिए परेशानियों का दौर शुरू हो जाएगा जिन्होंने इस संशोधन के खेल में अपने हुनर का जलवा दिखाया है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस विभाग के स्पेशल ब्रांच ने पहले ही उन खिलाड़ियों की कुंडली तैयार कर ली है जिनकी मिलीभगत इस खेल में रही है और एक इशारा मिलते ही कार्रवाई का डंडा बजने लगेगा ।
शिक्षक नेता खोल रहे एक दूसरे की पोल…. दस्तावेजों के साथ पहुंच रहा विभाग के पास शिकायतों का पुलिंदा
ऐसे तो हर विभाग में ऐसा होना आम बात है लेकिन स्कूल शिक्षा विभाग में फिलहाल शिक्षक संगठनों की आपसी लड़ाई का फायदा विभाग के अधिकारियों को मिल रहा है और उन्हें एक्सरसाइज करने की जरूरत ही नहीं पड़ रही है सब कुछ तैयार होकर मिल रहा है । पदोन्नति संशोधन मामले में भी सबूत के साथ कई शिक्षक संगठनों ने पूरी जानकारी विभाग तक पहुंचाई है जिसका फायदा विभाग को दोषी अधिकारी कर्मचारियों की कुंडली तैयार करते समय मिला । रायपुर और दुर्ग जेडी की कुंडली तो अलग-अलग दो शिक्षक संगठनों ने खुद बनाकर विभाग के अधिकारियों तक पहुंचाई वहीं बिलासपुर का मामला राजनीतिक नेताओं के दखलंदाजी के बाद सुर्खियों में पहुंचा । सरगुजा जेडी तो विभाग के निशाने में ऐसे ही थे क्योंकि उन्होंने लगातार विभाग को कई मामलों में न्यायालय से लेकर जमीन तक चुनौती दी थी बची खुसी कसर एक संगठन विशेष को तवज्जो देने के बाद अन्य संगठनों की शिकायत ने कर दी बताया जाता है कि उनके विरुद्ध भी एक संगठन विशेष ने गोपनीय शिकायत की थी जिसके बाद वह रडार पर आए यानी कुल मिलाकर पूरा मामला एक दूसरे को निपटाना से जुड़ा हुआ है जिसमें शिक्षक संगठनों को महारत हासिल होते जा रहा है हालांकि इसकी जद में धीरे-धीरे करके सभी आ रहे हैं ।