CHHATTISGARHशिक्षकों की खबर
संयुक्त शिक्षक महासंघ ने की शिक्षा मंत्री से मुलाकात पदोन्नति सूची को निरस्त करने और दोषियों पर FIR की रखी मांग , जाने मंत्री ने क्या कहा जवाब में
पदोन्नति संशोधन घोटाले में कार्रवाई की मांग को लेकर संयुक्त शिक्षक महासंघ के प्रदेश संचालक राज नारायण द्विवेदी ने स्कूल शिक्षा मंत्री से मुलाकात की और पदोन्नति संशोधन सूची को निरस्त करने की मांग रखी साथ ही उन्होंने इस पूरे मामले में दोषी अधिकारी कर्मचारियों पर FIR की मांग भी दोहराई । संगठन की तरफ से जारी किए मैसेज के अनुसार स्कूल शिक्षा मंत्री रविंद्र चौबे का कहना है कि संशोधन का अधिकार जेडी को था ही नहीं यह अधिकार केवल समन्वय समिति को है और इसलिए पदोन्नति सूची को निरस्त करने और दोषी अधिकारियों पर FIR करने के लिए वह नोटशीट पर साइन करके भेज चुके हैं ।