CHHATTISGARHरायपुर संभाग

दारू के लिए ऐप बनाकर सरकार पूरे राज्य को शराब में डुबाना चाहती है – चरणदास महंत

खबर को शेयर करें

कोरिया जिले पर दौरे पर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, भाजपा सरकार के मंत्री मनपसंद एप के ब्रांड एम्बेसडर है, उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि शराब के नाम पर जो हमको गाली दिया करते थे। उन्होंने दारू के लिए मनपसंद एप बना दिया है। सरकार पूरे छतीसगढ़ को शराब में डुबाना चाहती है।
शराब, सुरक्षा, हत्या और बढ़ते अपराध के साथ-साथ दक्षिण विधानसभा में हुए उपचुनाव को लेकर भी बयान दिया है। नेता प्रतिपक्ष ने उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा की जीत का दावा किया है।

दरअसल प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत कोरिया और एमसीबी जिले के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने नगरीय निकाय चुनाव नगरीय निकाय चुनाव में टिकट वितरण को लेकर बयान देते हुए कहा कि, टिकट वितरण को लेकर बनाएंगे नियम कायदे। ऐसे लोग जो दिखाने के लिए फोटो खिंचवाने के लिए कांग्रेस कांग्रेस के कार्यकर्ता बनते है उनसे दूरियां बनाकर जो सच मे कांग्रेस कार्यकर्ता है उनको टिकट दिया जाएगा। पार्टी में परिवारवाद को लेकर कहा कि, पार्टी में कोई परिवारवाद की बात नहीं है। जो लोग जमीन स्तर पर काम कर रहे हैं जो लोगों से अच्छे सम्बंध स्थापित कर रहे है उनको आगे बढ़ने का मौका दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button