CHHATTISGARHबिलासपुर संभाग

CGNews : छत्तीसगढ़ में बीजेपी नेता की कार से कुचलकर युवक की मौत

खबर को शेयर करें

CGNews : बीजेपी जिला उपाध्यक्ष की कार ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार 27 साल के युवका की मौत हो गई। घटना के समय बीजेपी नेता अपने बेटे का इलाज कराने के लिए जा रहे थे, इसी दौरान बाइक सवार उनकी कार की चपेट में आ गया। घायल युवक को इलाज के लिए डायल 112 से अस्पताल भेजा गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।

एमसीबी जिले के बीजेपी उपाध्यक्ष की कार
जानकारी के अनुसार कोरबी चौकी के पास शु्क्रवार को एक कार चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। कार का नंबर सीज 10 बीएम 2165 है। कार पर संतोष मलिक के नाम की प्लेट लगी थी। संतोष मलिक एमसीबी जिले के बीजेपी के उपाध्यक्ष है। उनके पास बीजेपी एससी मोर्चा की जिम्मेदारी है।

बीजेपी जिला उपाध्यक्ष की कार ने जिस बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में लिया, उसका नाम पवन सिंह था। कार की टक्कर इतनी तेज थी कि पवन सिंह दूर जाकर गिरा। मौके पर मौजूद लोगों ने डायल 112 को सूचना दी। गंभीर रूप से घायल पवन सिंह को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार बीजेपी नेता अपने बेटे का इलाज कराने के लिए कार से बिलासपुर जा रहे थे। वहीं, पवन बाइक से चिरमिरी की ओर जा रहे थे।

Related Articles

Back to top button