नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं को एक और झटका….वित्त विभाग के इस पत्र के कारण होंगी अब भर्ती में और लेटलतीफी
प्रदेश में बेरोजगार अपनी नौकरियों की राह देख रहे हैं लाखों की संख्या में ऐसे बेरोजगार हैं जो इस इंतजार में है कि शासकीय विभागों में नौकरी निकले और वह उन नौकरियों को हासिल कर सके लेकिन वित्त विभाग के कल जारी हुए एक आदेश से उन्हें और झटका लगेगा दरअसल वित्त विभाग के सचिव ने प्रदेश के समस्त विभागों को पत्र लिखकर यह जानकारी दी है कि जिन विभागों में जनवरी 2024 से पहले भर्तियों के लिए पद स्वीकृत किए गए थे और जिनके द्वारा विज्ञापन प्रकाशित नहीं करवाया गया है उन सब को दी गई अनुमति तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दी गई है और अब उन विभागों को रिक्त पदों की अनुमति के लिए फिर से विभाग को निर्धारित प्रारूप में प्रस्ताव भेजने होगा और अनुमति मिलने के बाद ही वह भर्ती की कार्रवाई कर सकते हैं । स्वाभाविक है कि इस प्रक्रिया में काफी टाइम लगेगा जिससे भर्ती प्रभावित होना तय है । देखे पत्र