विधानसभा में उठा फर्जी दस्तावेज के आधार पर नौकरी का मामला…230 कर्मचारियों की नियुक्ति फर्जी घोषित , मंत्री ने आगे की कार्रवाई पर दिया यह जवाब
प्रदेश में ऐसे सैकड़ो कर्मचारी हैं जो फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी कर रहे हैं और इनको सेवाएं देते एक दशक से भी ऊपर हो गया है लेकिन ऐसे मामलों में शिकायत के बाद अब कार्यवाही के नाम पर लेट लतीफी की जा रही है जबकि मामला प्रमाणित भी हो चुका है इसलिए इसी विषय को लेकर पामगढ़ विधायक श्रीमती शेषराज हरवंश और सरायपाली विधायक श्रीमती चातुरी नंद ने सवाल पूछा की फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर शासन के विभिन्न विभागों में अधिकारी कर्मचारियों के कुल कितने मामलों में जांच पूर्ण कर ली गई है तो उसके जवाब में मंत्री ने बताया कि 452 मामलों में जांच चल रही है जिसमें से 230 शासकीय अधिकारी कर्मचारियों के जाति प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए हैं और 72 मामलों में जांच प्रक्रिया अभी चल रही है । मंत्री ने यह भी बताया कि ऐसे फर्जी कर्मचारियों को पद से हटाने और फिर करने के लिए संबंधित विभाग के नियोक्ता को निर्देशित किया गया है ।