CHHATTISGARHकर्मचारी जगतमंत्रालयीन खबरशासन के आदेशशिक्षकों की खबरसरकारी हलचल
बीईओ ऑफिस के बाबू को काम में लापरवाही करना पड़ा भारी…. हो गई ऑफिस से छुट्टी , डीईओ ने की कार्रवाई
कार्यालय के कार्यों में लगातार लापरवाही करना विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बिल्हा के सहायक ग्रेड 2 अशोक कुमार क्षत्रिय को भारी पड़ गया लगातार मिल रही शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने अशोक कुमार क्षत्रिय को विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बिल्हा से हटकर व्यवस्था के तहत शासकीय हाई स्कूल सुलोनी विकासखंड मस्तूरी में पदस्थ कर दिया है । अशोक कुमार क्षत्रिय के कार्यप्रणाली को लेकर शिक्षकों में पहले से नाराजगी थी और आज उसका असर दिखा है । देखे आदेश