CHHATTISGARH
विश्व योग दिवस में इंदिरा विहार योग मित्र दल द्वारा योग का आयोजन
आज दिनांक 21 जून2024 को भारत सरकार के आह्वान पर पूरे विश्व में योग किया गया इसी कड़ी में इंदिरा विहार योग मित्र दल द्वारा योग का आयोजन किया गया जिसमें सभी सदस्यों ने नूतन कालोनी गार्डन में उपस्थित होकर सुबह 7 से 8 बजे तक योग किया।
योगदल में सर्वश्री वी के राव, डा राजीव खेत्रपाल, राजेन्द्र प्रसाद जायसवाल, अनिल श्रीवास्तव, भास्कर राव, जय पाठक, मोरध़वज सिंह, प्रेमचंद शुक्ला, महेन्द्र साहू, दुर्गेश यदु, राजू तांती,एम आर कवर आदि शामिल थे।
उक्त जानकारी योगदल के मीडिया प्रभारी प्रेमचंद शुक्ल ने दी है।