CHHATTISGARHशासन के आदेशशिक्षकों की खबरसरकारी हलचल

बृजमोहन खुद को समझते थे छत्तीसगढ़ का डॉन,अब रह गए हैं बिल्ली बनकर …. ना विधायक बनेंगे ना ही रहेंगे सांसद , विष्णु देव सरकार उन्हें कहीं का नहीं छोड़ेगी – कवासी लखमा

खबर को शेयर करें

रायपुर से सांसद चुने गए बृजमोहन अग्रवाल को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली है। अब इसे लेकर कांग्रेस ने उन पर तंज कसा है। पूर्व मंत्री और कोंटा विधायक कवासी लखमा ने कहा कि बृजमोहन खुद को छत्तीसगढ़ का डॉन समझते थे, लेकिन अब बिल्ली बनकर रह गए हैं ।

कवासी लखमा शुक्रवार को रायपुर पहुंचे थे। इसके बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ वे बलौदाबाजार के लिए निकले। इस दौरान लखमा ने कहा कि, विष्णुदेव सरकार उनको कहीं का नहीं छोड़ने वाली है, वो ना विधायक बन पाएंगे और ना ही सांसद।

उन्होंने कहा कि, बृजमोहन अग्रवाल अब ना तो घर के रहे ना ही घाट के। हम शुरू से देख रहे थे कि छत्तीसगढ़ से सबसे पहला नाम बृजमोहन अग्रवाल का ही चर्चित था। बीजेपी के घर मे लड़ाई चल रही। जो दिल्ली से आदेश हो रहा है वही काम किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button