CHHATTISGARHशिक्षकों की खबर

फर्जी दस्तावेज से नौकरी कर रहे कर्मचारी का हुआ निलंबन…. शिक्षाकर्मी की नियुक्ति के दौरान लगाए थे फर्जी दस्तावेज…अब जांच में हुई पुष्टि

खबर को शेयर करें

जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा ने शासकीय प्राथमिक शाला मौहार विकासखंड कोरबा जिला कोरबा में पदस्थ प्रधान पाठक गौरी शंकर नारंग को निलंबित कर दिया है उन पर 12वी की अंकसूची में कूट रचना करके नौकरी पाने का आरोप है । शिक्षाकर्मी वर्ग 3 की नियुक्ति हासिल करते समय उन्होंने 12वीं की जो अंक सूची लगाई थी और सेवा पुस्तिका में जिस अंक सूची का उल्लेख है उन दोनों अंक सूचियां के अंकों में भिन्नता है जिसकी शिकायत के बाद जांच करने पर मामला सही पाया गया है । इसके बाद विकासखंड शिक्षा अधिकारी के अनुशंसा पर जिला शिक्षा अधिकारी ने गौरीशंकर नारंग को निलंबित कर दिया है और विभागीय जांच बैठा दी गई है ।

Related Articles

Back to top button