CHHATTISGARHरायपुर संभाग

होली मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री साय, बजाया नगाड़ा गाए फाग गीत

खबर को शेयर करें

रायपुर । होली एक सांस्कृतिक, धार्मिक और पारंपरिक त्योहार है। पूरे भारत में इसका अलग ही जश्न और उत्साह देखने को मिलता है। होली भाईचारे, आपसी प्रेम और सद्भावना का त्योहार है। इस दिन लोग एक दूसरे को रंगों में सराबोर करते हैं।

बता दे होली के दिन दिल मिल जाते हैं रंगो में रंग मिल जाते हैं यह बात राजधानी के प्रेस क्लब में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में सच साबित हुई। मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय का अलग अंदाज ही देखने को मिला। जहां सीएम साय नगाड़ा बजाते नजर आए तो वहीं उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विधायक अनुज शर्मा ने फाग गीत गाए। दरअसल, मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव रायपुर प्रेस क्‍लब के होली मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए।इस दौरान सीएम साय ने अपने भाषण में कहा, कब काखर सांस रुक जाही कोन जानत हे, होली मनाइये मौज मस्ती कीजिए। साथ ही उन्होंने कहा कि कोई किसी पार्टी में रहे, जैसी करनी रहेगी वैसा भरना पड़ेगा।

Related Articles

Back to top button