CHHATTISGARH

CG News : कांग्रेस नेता सुरेंद्र दाऊ के घर पुलिस का पहरा, पत्र लिखकर एसपी से मांगी थी सुरक्षा…

खबर को शेयर करें

राजनांदगांव : बीते 18 मार्च को राजनादगांव विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के द्वारा आयोजित लोकसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व सीएम भूपेश बघेल की उपस्थिति में कांग्रेस के पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुरेंद्र दाऊ ने कांग्रेस सरकार के 5 साल के कार्यकाल को लेकर मंच पर अपनी भड़ास निकाली थी. इस पर दाऊ ने कहा कि उनके इस बयान के बाद उनके परिवार को जान का खतरा है. इसलिए जिले के एसपी को लिखित में सुरक्षा के लिए आवेदन दिया था. जिस पर शुक्रवार को घर में सुरक्षा के लिए एक जवान की ड्यूटी लगाई गई है.

पूर्व सीएम ने दाऊ को कहा था स्लीपर सेल-

बता दें कि इस मामले में पूर्व सीएम बघेल ने सुरेंद्र दाऊ को कांग्रेस का स्लीपर सेल कहा था. जिस पर सुरेंद्र ने कहा कि उन्होंने सच्चाई पूर्व सीएम के सामने रखी थी. अपनी बात अपने बड़े नेताओं के सामने रखना कोई गुनाह नहीं है. उन्होंने कहा कि 5 साल कांग्रेस की सरकार में जिले में अपने आप को बड़े नेता कहने वाले अब दिख नहीं रहे हैं और लोकसभा चुनाव में बाहर हैं.

Related Articles

Back to top button