कुत्तों ने किया चीतल का शिकार…पुलिस ने बचाई जान और वन विभाग को सौंपा
धमतरी। वन्यप्राणी चीतल की जान पर उस समय सामत आई जब आसपास के कुत्ते उस पर टूट पड़े। लेकिन कहा जाता है कि जाको राखे साइयां मार सके न कोय,इस समय पुलिस वालों की नजर पड़ी और उन्होंने उसे सुरक्षित बचा लिया।
घटना 21 मार्च की है। जंगल क्षेत्र से चीतल(हिरण )विचरण कर रहा था। इसी दौरान कुछ कुत्ते उसे पर टूट पड़े और नोच कर उसे घायल कर दिया। इसी दौरान खल्लारी थाना स्टाफ की नजर उस पर पड़ी। तत्काल कुत्तों को भगाकर उसे सुरक्षित थाना लाए जहां पर मरहम पट्टी लगाकर वन विभाग को इसकी सूचना दी। वन विभाग के कर्मचारी पहुंचे और उसे सुरक्षित अपने साथ ले गए। इस तरह से पुलिस विभाग की संवेदनशीलता से एक वन्यप्राणी की जान बच गई। इसमें थाना प्रभारी एएसआई अरविंद नेताम, आरक्षक प्रफुल कांत रात्रे,अमित रावटे, टिकेश्वर मरकाम, छठवीं बटालियन कंपनी के सहायक प्लाटून कमांडर सुरेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक प्रमोद शर्मा ,आरक्षक विश्वनाथ सिंह,वन विभाग के रामकृष्ण साहू और अजय कुमार शामिल थे।