CHHATTISGARHरायपुर संभाग
लोकसभा चुनाव 2024 : बसपा से छत्तीसगढ़ में दो सीटों पर उतारे प्रत्याशी, बस्तर और जांजगीर में इन्हें मिला टिकट
रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के रण में कांग्रेस, बीजेपी के साथ बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने भी एंट्री मारी है. यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की बसपा ने छत्तीसगढ़ में अपने प्रत्याशियों का ऐलान किया है. बसपा ने दो लोकसभा सीट से प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. जिसमें जांजगीर चांपा लोकसभा सीट से रोहित कुमार डहरिया और बस्तर लोकसभा सीट से आयतु राम मांडवी चुनाव लड़ेंगे.
बता दें कि छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में भाजपा ने 11 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है. वहीं कांग्रेस ने अभी सिर्फ 6 सीटों पर ही उम्मीदवारों की घोषणा की है.