CHHATTISGARHरायपुर संभाग

राजधानी में रफ्तार का कहर: एक्सप्रेस-वे पर पलटी कार, शीशा तोड़कर बाहर निकले लोग

खबर को शेयर करें

रायपुर। रायपुर में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजधानी के एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना के बाद कार में सवार लोगों ने कांच तोड़कर अपनी जान बचाई। वहीं हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल घायलों की पहचान नहीं हो पाई है।  

जानकरी के अनुसार रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र के एक्सप्रेस-वे पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद कार में लॉक सिस्टम होने के कारण कार सवार लोग अंदर के फंस गए। कड़ी मशक्कत के बाद कार के शीशे को तोड़कर सभी बाहर आए। घटना की जानकारी मिलते ही तेलीबांधा पुलिस मौके पर पहुंची। और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। 

Related Articles

Back to top button