शराबी लड़कियों का हाईवोल्टेज ड्रामा.. बीच सड़क पर जमकर हंगामा, सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो..
अंबिकापुर। लड़कों के शराब पीकर तमाशा करने और झगड़े करने की खबर आते रहती है। लेकिन इस बार अंबिकापुर से लड़कियों के शराब पीने के बाद हाईवोल्टेज ड्रामा करने की खबर सामने आ रही है। तीन लड़कियों का दो अलग अलग वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। मामला अंबिकापुर के दरिमा रोड़ के ग्राम खाला और गांधी नगर थाना क्षेत्र से है।
जानकारी के अनुसार, पहला वीडियो ग्राम खाला का है। वीडियो में एक लड़की चिल्ला रही है और भीड़ के बीच जमकर तमाशा मचा रही है। इस दौरान युवती के पास खड़ा एक युवक उसे समझाने की कोशिश कर रहा, लेकिन युवती उसकी भी बात नहीं मान रही है। इतने में अन्य युवक भी युवती को समझाने के लिए आते हैं पर वो उनकी भी बात नहीं मानती। वहीं, दूसरा वीडियो गाँधीनगर का बताया जा रहा है। वीडियो में दावा किया जा रहा है कि गांधीनगर सब्जी मार्केट के पास दो लड़कियां शराब के नशे में एक फल वाले को गली गलौज कर रही है। दोनों लड़कियां सड़क में तमाशा करते हुए लुढ़कते-गिरते हुये भी दिख रही है। फिलहाल दोनों वीडियो में विवाद का कारण क्या था? ये अभी पता नहीं चल पाया है।