CHHATTISGARHशासन के आदेशशिक्षकों की खबरसरकारी हलचल
मीडिया की खबरों का जेडी ने लिया संज्ञान…. प्राचार्य और शिक्षकों को जारी जारी किया कड़ा पत्रक….दिए यह निर्देश
संभाग के अंदर शिक्षको के ऐसे कई मामले निकलकर सामने आए हैं जिसने शिक्षा विभाग को शर्मसार करके रख दिया है । फिर चाहे वह स्कूल में शिक्षक द्वारा शराब पीकर आने की घटना हो या फिर स्कूल की छात्राओं के साथ बेड टच का मामला , मीडिया में आ रही खबरो को लेकर अब संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर ने जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से सभी प्राचार्य और शिक्षकों को अपने कर्तव्यों के निर्वहन के लिए 10 बिंदुओं के निर्देश जारी किए है और इसका पालन न होने पर कड़ी करवाई की चेतावनी दी है । देखे आदेश