CHHATTISGARH

IPS उदित पुष्कर की जिम के दौरान बिगड़ी तबीयत..अस्पताल में भर्ती

खबर को शेयर करें

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस उदित पुष्कर की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें मेडिकल कॉलेज में देर रात भर्ती कराया गया। वहां चेकअप व इलाज के बाद आज उन्हें राजधानी रायपुर रिफर किया गया है। IPS उदित पुष्कर अभी जगदलपुर के सीएसपी हैं।

2021 बैच के IPS उदित पुष्कर को जिम करने के दौरान बैचेनी और घबड़ाहट के साथ चेस्ट में पेन महसूस हुई। जिसके बाद वो क्वार्टर वापस लौट आये, लेकिन जब उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी, तो रात करीब 11 बजे उन्हें जगदलपुर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। आईपीएस के तबियत बिगड़ने की सूचना पर जिले के शीर्ष अधिकारी और आईजी तुरंत ही अस्पताल पहुंचे और उनका हालचाल जाना। उदित पुष्कर आज ही रायपुर एमएमआई हॉस्पिटल रेफर किया गया है, जहां उनका पूरा टेस्ट किया जायेगा।

आईपीएस उदित पुष्कर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के निवासी हैं। उनका जन्म 13 फ़रवरी 1992 को हुआ है। उन्होंने 5 दिसम्बर 2021 को आईपीएस की सेवा ज्वाइन की। उन्होंने आईआईटी कानपुर इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री ली है। इंजीनियरिंग के बाद उन्होंने एक साल प्राइवेट सेक्टर में काम किया फिर यूपीएससी की तैयारी की। उनका असिस्टेंट कमांडेंट में भी चयन हुआ था। यूपीएससी में उनका ऑप्शनल सब्जेक्ट ज्योग्राफी था। 2020 यूपीएससी में उनका 674 रैंक आया और वे 2021 बैच के आईपीएस अफसर बनें। जगदलपुर सीएसपी से पहले वे प्रोबेशनर के तौर पर रायगढ़ जिले के कोतरारोड़ थाने के थाना प्रभारी रह चुके हैं।

Related Articles

Back to top button