CHHATTISGARHमंत्रालयीन खबरशासन के आदेशशिक्षकों की खबरसरकारी हलचल
शिक्षकों के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने खोला फिर एक बार पोर्टल…. शिक्षक इन जानकारियों को तुरंत कर ले अपडेट
शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को अपने पोर्टल cgschool.in में अपनी जानकारी एकत्रित करने के लिए एक बार फिर समय देते हुए पोर्टल को दोबारा खोल दिया है इस पोर्टल में लॉगिन करके शिक्षक अपनी जानकारी को सुधार भी सकते हैं और अपडेट भी कर सकते हैं विशेष तौर पर यह उन शिक्षकों के लिए लाभदायक है जिन्होंने अपनी शैक्षणिक योग्यता बढ़ा ली है लेकिन विभाग के पास उसकी जानकारी विधिवत रूप से नहीं पहुंची है ऐसे में वह तमाम शिक्षक पोर्टल के माध्यम से अपनी जानकारी अपडेट करके विभाग तक पहुंचा सकते हैं ।