CHHATTISGARHरायपुर संभाग

बेमौसम बारिश : छत्तीसगढ़ के कई जिलों में तेज अंधड़ के साथ बारिश, खेतों में गिरे ओले, फसल बर्बाद

खबर को शेयर करें

रायपुर। छत्तीसगढ़ में देर शाम राजधानी रायपुर, दुर्ग, बलौदाबाजार समेत कई जिलों में तेज अंधड़ के साथ जोरदार बारिश हुई। आंधी-तूफान की वजह से रायपुर व दुर्ग में भारी नुकसान की खबर है। कई जगहों पर तूफान की वजह से पेड़ भी गिरे। जिससे आवागमन कुछ देर के लिए बाधित हो गया।

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, खैरागढ़, कबीरधाम,बेमेतरा,बिलासपुर,कोरबा और सूरजपुर जिले में जमकर ओलावृष्टि हुई। जिले में सोमवार की दोपहर अचानक मौसम में बदलाव हुआ और तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश हुई। जिले के धरहर, ऐंठी, दानीकुंडी, मड़वाही सहित कई गांवों में भारी ओलावृष्टि हुई। चारों ओर जमीन की सतह बर्फ से ढक गई। बता दें कि जिले में रविवार की शाम को भी तेज बारिश हुई थी, जिससे जन जीवन पर भी प्रभाव पड़ा था।

बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से रबी फसल नुकसान होने की आशंका है। बारिश से गेंहू, सब्जी और आम की पैदावार प्रभावित होगी। इससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान होने की खबर है। खेतों में गेहूं के फसल पक कर तैयार है। ऐसे में बारिश होने गेहूं बर्बाद हो गया। वहीं ओले से पक्षियों की भी मौत हुई है। 

24 घंटे के लिए जारी की चेतावनी

 मौसम विभाग ने 19 मार्च से ऑरेंज और 20 मार्च के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। अगले तीन दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश और अंधड़ के साथ ओले गिर सकते हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए बेमेतरा, बिलासपुर, गौरेला पेंड्रा मरवाही, जशपुर, कबीरधाम, कोरबा, मुंगेली, रायगढ़, सरगुजा में अलग-अलग स्थानों पर तेज हवा के साथ आंधी और ओले गिरने की आशंका जताई है।

Related Articles

Back to top button