CHHATTISGARH
ड्रीमलैंड के छात्र अद्वित सिंह का सैनिक स्कूल में हुआ चयन….बचपन से ही मेधावी रहा है अद्वित
ड्रीमलैंड हायर सेकेंडरी स्कूल सरकंडा के छात्र अद्वित ठाकुर पिता नीरज सिंह ठाकुर जो की कक्षा 5वी का छात्र है का चयन अखिल भारतीय सैनिक स्कूल की परीक्षा में हुआ है । छात्र शुरू से ही मेघावी रहा है । सैनिक स्कूल में चयन होने के लिए शाला की प्राचार्य श्रीमती निवेदिता सरकार ने अद्वित और उनके परिवार को बधाई दी है और अद्वित के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है साथ ही शाला की समस्त शिक्षक एवं शिक्षकों ने छात्र को बधाई देते हुए भविष्य में आगे बढ़ने का आशीर्वाद भी दिया ।