CHHATTISGARHरायपुर संभाग

CG NEWS : आदर्श आचार संहिता लागू होते ही हटाए जा रहे बैनर-पोस्टर

खबर को शेयर करें

 रायपुर : ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के निर्देश पर आचार संहिता लगते ही संपत्ति विरूपण की कार्यवाही शुरू कर दी गई है । इसके तहत 24 घण्टे के भीतर शासकीय संपति से और 48 घण्टों के भीतर सार्वजनिक स्थानों से प्रचार-प्रसार की सामग्री हटाई जानी है। नगरीय निकायों में और जनपद पंचायतों में टीम बनाकर यह कार्रवाई आज रायपुर ज़िले के चारो ब्लॉक धरसीवां ब्लॉक,आरंग ब्लॉक,तिल्दा ब्लॉक एवं मंदिर हसौद ब्लॉक में प्रारंभ कर दी गई है। साथ ही नगरीय निकायों में भी यह कार्यवाही की जा रही है। शासकीय प्रचार प्रसार वाले होर्डिंग को कवर किया गया है ,वही  वॉल पेंटिंग की पोताई की गई है।

Related Articles

Back to top button