हाईकोर्ट के निर्देश पर स्कूल शिक्षा विभाग से जारी आदेश का अब दिखने लगा असर…. 24 घंटे के अंदर ही एक और व्याख्याता की हुई BEO पद से छुट्टी
स्कूल शिक्षा विभाग में नियम विरुद्ध मलाई वाले उच्च पदों पर कनिष्ठों को बैठने का सिलसिला जारी है लेकिन ऐसे ही कुछ मामले न्यायालय भी पहुंचते हैं और फिर वहां से जारी आदेश का प्रभाव भी दिखता हैं । ऐसे ही एक मामले में बलौदाबाजार जिले में ABEO को हटाकर व्याख्याता को बीईओ बनाया गया था इसके विरोध में एबीईओ न्यायालय पहुंचे थे और शासन ने उनके पक्ष में निर्णय दिया था इसके बाद कल स्कूल शिक्षा ने भी एक पत्र जारी कर व्याख्याता को beo पद के लिए अपात्र करार करते हुए पद से हटा दिया था इधर ऐसे ही एक और मामले में अभनपुर में beo के पद पर पदस्थ व्याख्याता अजय कुमार वर्मा को हटाकर ABEO धनेश्वरी साहू को विकासखंड शिक्षा अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है । इधर आदेश सामने आने के बाद जिन जगहों पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी के तौर पर व्याख्याता पदस्थ हैं वहां abeo और अनुभवी प्राचार्य की दावेदारी सामने आने लगी है